
Afghanistan vs Netherlands world cup 2023 Match Preview, analysis: वर्ल्ड कप 2023 का जब शेड्यूल जारी हुआ था, तब किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की टीम इस वर्ल्ड कप में ज्यादा कुछ दमखम दिखा पाएंगी. लेकिन डच टीम इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और फिर बांग्लादेश को पटखनी दे चुकी है. वहीं, अफगानी टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन को मात दी है. ऐसे में वर्ल्ड कप की इन दो ‘डॉर्क हॉर्स’ टीमों के बीच लखनऊ में तगड़ा मुकाबला होगा.
खास बात यह है कि ये दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल रेस में बनी हुई हैं. वहीं ये दोनों आगे कैसे खेलेंगी और टूर्नामेंट में यदि टॉप 8 में बनी रहती हैं तो इनको चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने का टिकट भी मिल जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में उतरने से पहले तक अफगानिस्तान ने दो वर्ल्ड कप के दौरान केवल एक जीत 2015 में दर्ज की थी.
Three spots still remain in the #CWC23 semi-finals.
Find out how your team can make it ➡️ https://t.co/FPLZumw5LU pic.twitter.com/UmdGBpPN8B
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 3, 2023
लेकिन इस बार तो अफगानी टीम अलग ही अंदाज में नजर आई, उसने इस सीजन में पूर्व तीन वर्ल्ड चैम्पियंस को हराया है. अगर अफगानिस्तान की टीम आज नीदरलैंड्स को हराकर दो अंक हासिल करती है तो सेमीफाइनल की रेस और दिलचस्प हो जाएगी. एक और जीत से अफगानिस्तान के 8 अंक हो जाएंगे और वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बराबरी पर आ जाएगा, जो तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. वहीं यहां ध्यान देना होगा कि अफगानिस्तान का मुकाबला एक ऐसी टीम से है जिनके तरकश में कई तीर हैं.
Advertisement
नीदरलैंड्स टीम अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में है, हालांकि इसकी संभावना कम है… लेकिन उनके पास 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने का असली मौका है. अगर डच टीम आज (3 नवंबर) को जीतती हैं तो वे अफगानिस्तान से दो अंक छीन लेगी. वर्तमान में उनके नीचे की दो टीमों (बांग्लादेश और इंग्लैंड) पर चार अंकों की बढ़त मिल जाएगी.
Intensity 🆙
AfghanAtalan have hit the ground running ahead of their #CWC23 game against the @KNCBcricket in Lucknow. 🤩#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvNED | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/4lVkBGDtcj
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 2, 2023
वैसे नीदरलैंड्स के लिए एक ही चिंता की बात होगी कि उसने इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक बार 250 से अधिक का स्कोर बनाया है और कई बार उसे अपने मध्य और निचले क्रम को बचाने की जरूरत पड़ी है.
अपने ‘घरेलू मैदान’ लखनऊ में खेल रही है अफगानिस्तान
2019 में लखनऊ अफगानिस्तान का घरेलू मैदान था. यहां उन्होंने एक टेस्ट, तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों में वेस्टइंडीज का सामना किया था. हालांकि उस समय वनडे में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी, पर इस वेन्यू पर ज्यादा मैच खेलने की वजह से उन्हें नीदरलैंड्स के खिलाफ एडवांटेज तो मिलेगी.
कैसे अफगानिस्तान बनी वर्ल्ड कप 2023 में मजबूत टीम?
अफ़गानिस्तान ने अपने वर्ल्ड कप अभियान के दौरान कई पुरानी चीजों पर वर्क किया. इसमें उनके अंग्रेज कोच जोनाथन ट्रॉट, टीम के मेंटर अजय जडेजा, बल्लेबाजी कोच मिलाप मेवाड़ा (Milap Mewada) हैं. वहीं गेंदबाजी कोच हामिद हसन, सहायक कोच रईस अहमदजई, फील्डिंग कोच रियान मैरोन का भी अहम रोल है. इस वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान की टीम रनों के लिए अपने टॉप ऑर्डर पर काफी निर्भर थी, लेकिन कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई के फॉर्म में आने से मध्य क्रम में जान आ गई है.
तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेकर दिखाया है कि अफगानिस्तान के आक्रमण में स्पिन के अलावा और भी बहुत कुछ है. राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी के हाथों में एक बार फिर स्पिन की कमान होगी.
Advertisement
अफगानिस्तान-नीदरलैंड्स मैच में इन खिलाड़ियों पर नजर
अफगानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने 2022 के अंत तक चार वनडे पारियों में 11.66 की औसत से केवल 35 रन बनाए थे. पर उनके लिए 2023 एक नया मोड़ लेकर आया है. वह इस साल 12 वनडे मैचों में तीन अर्धशतक और 43.57 के एवरेज से 305 रन बना चुके हैं. वह वर्ल्ड कप में 50.75 के एवरेज से 203 रन के साथ अफगानिस्तान के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं उन्होंने 39.80 के एवरेज से पांच विकेट लिए लिए हैं.
Battle ready in Lucknow⚔️#CWC23 pic.twitter.com/S2wCoN7Ywp
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) November 2, 2023
दूसरी ओर डच स्पिनर आर्यन दत्त ने इस टूर्नामेंट में अब तक हर मैच में नीदरलैंड्स के लिए पहला ओवर फेंका है और पावरप्ले में किफायती रहे हैं. उन्होंने पावरप्ले में 23 ओवर फेंके हैं, जिसमें तीन विकेट लिए हैं, उनका इकोनॉमी रेट 4.56 रन रहा है. वहीं दत्त के अधिक मेडन ओवर (कुल 7 ओवर) नहीं फेंके हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ दस ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट लेने के बाद आत्मविश्वास से खेलने उतरेंगे.
Advertisement
लखनऊ में स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना है, ऐसे में अफगानिस्तान नवीन-उल-हक की जगह नूर अहमद को लाने पर विचार कर सकता है. चेन्नई में अफगानिस्तान पाकिस्तान के खिलाफ चार स्पिनरों के साथ खेला, उस मैच में नूर ने 49 रन देकर 3 विकेट लिए थे.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन -उल-हक/नूर अहमद, फजलहक फारूकी
नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग 11: मैक्स ओ’डोड, विक्रमजीत सिंह, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
नीदरलैंड्स vs बांग्लादेश मैच में बनेंगे ये रिकॉर्ड
-मुजीब उर रहमान 100 वनडे विकेट से एक विकेट दूर हैं. अगर वह 3 नवंबर को ऐसा करते हैं, इस मुकाम तक पहुंचने वाले अफगानिस्तान के चौथे गेंदबाज होंगे.
-विक्रमजीत सिंह वनडे में 1000 रन से 12 रन पीछे हैं.
– रहमत शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन तक पहुंचने वाला चौथा अफगानिस्तान बल्लेबाज बनने के लिए 95 रन की जरूरत है.
– स्कॉट एडवर्ड्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले हैं और हर बार अर्धशतक बनाया है.
Advertisement
Lucknow Vibes! 🤩
AfghanAtalan have landed in Lucknow ahead of their next game at the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 against the @KNCBCricket. 👍#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvNED | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/Yg5L1xppzg
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 31, 2023
नीदरलैंड्स vs अफगानिस्तान हेड टू हेड
कुल मैच 9
अफगानिस्तान जीता 7
नीदरलैंड्स जीता 2
अफगानिस्तान का इस वर्ल्ड कप में अब तक का सफर
VS भारत- 8 विकेट से अफगानिस्तान को मिली मात
VS इंग्लैंड- अफगानिस्तान ने 69 रनों से हराया
VS न्यूजीलैंड- अफगानिस्तान को 149 रनों से मिली हार
VS पाकिस्तान- अफगानिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
VS श्रीलंका- अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
VS बांग्लादेश- अफगानिस्तान को 6 विकेट से मिली मात
नीदरलैंड्स का इस वर्ल्ड कप में अब तक का सफर
VS पाकिस्तान- नीदरलैंड्स को 81 रनों से मिली हार
VS न्यूजीलैंड- नीदरलैंड्स को 99 रनों से मिली शिकस्त
Advertisement
VS साउथ अफ्रीका- साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराया
VS श्रीलंका- नीदरलैंड्स 5 विकेट से हारा
VS ऑस्ट्रेलिया- नीदरलैंड्स को 309 रनों से मिली करारी हार
VS बांग्लादेश- नीदरलैंड्स को 87 रनों से मिली जीत