श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वनडे विश्व कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए और जवाब में अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस विश्व कप में यह अफगानिस्तान की छह मुकाबलों में तीसरी जीत है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को भी हरा दिया है और सेमीफाइनल खेलने की दावेदारी पेश कर रहा है। वहीं, हार के साथ श्रीलंका के लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो गया है। अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में छह अंक के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है।
इस मैच में श्रीलंका के लिए किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन सभी के छुटपुट योगदान के चलते टीम 200 रन के पार पहुंच गई। सबसे ज्यादा 46 रन पथुम निसांका ने बनाए। कुसल मेंडिस ने 39 और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रन का योगदान दिया। अंत में तीक्ष्णा ने 29 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुकी ने चार विकेट लिए। मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिले। अजमतुल्लाह और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।