Agra News: एशिया कप में भारत की जीत पर झूमे क्रिकेट प्रेमी


एशिया कप में भारत की जीत पर झूमे क्रिकेट प्रेमी

-भारतीय गेंदबाजों की हुई जमकर प्रशंसा

संवाद न्यूज एजेंसी

मैनपुरी। भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत पर क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर खुशी मनाई। भारत ने जैसे ही 10 विकेट से यह मुकाबला जीता जनपद के क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे। तिरंगा के साथ क्रिकेट प्रेमियों ने मिठाई वितरित कर जश्न मनाया। भारतीय गेंदबाजों की क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर प्रशंसा की। एशिया कप की जीत को विश्वकप का शुभ संकेत बताया।

एशिया कप के फाइनल मुकाबले को लेकर सुबह से ही जिले के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा था। क्रिकेट प्रेमी रोहित शर्मा के नेतृत्वा वाली टीम की जीत को लेकर सुबह से ही उत्साह में थे। दोपहर को जैसे ही मैच शुरू हुआ और भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक के बाद एक विकेट लेने से भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे। मोहम्मद सिराज जैसे ही गेंदबाजी के लिए आते क्रिकेट प्रेमी खुशी से उछलने लगते। मोहम्मद सिराज के साथ ही हार्दिक पांडेया ने भी तीन विकेट झटके तो क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भारतीय टीम ने जब श्रीलंका को महज 50 रन पर ऑल आउट कर दिया तो जिले के क्रिकेट प्रेमियों ने जीत पक्की मानते हुए खुशी मनाना शुरू कर दिया। भारतीय बल्लेबाज शुभम गिल और ईसान किशन ने आसान लक्ष्य को हासिल किया तो क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे। क्रिकेट प्रेमियों का कहना था कि पांच साल बाद भारत ने शानदार वापसी कर एशिया कप पर कब्जा किया है।

विश्वकप के लिए ये जीत बढ़ाएगी उत्साह- नीरज

क्रिकेटर नीरज यादव का कहना था कि विश्वकप से पहले एशिया कप में 10 विकेट से भारत की जीत ने विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। ये जीत विश्वकप के लिए उत्साह बढ़ा गई है।

तेज गंदबाजों की सफलता शुभ संकेत: रितुवीर

युवा क्रिकेटर रितुवीर का कहना था कि भारतीय बल्लेबाजों के साथ फाइनल में भारतीय पेश बैटरी ने जो काम किया है वह विश्वकप के लिए शुभ संकेत है। भारत विश्वकप का प्रबल दावेदार बन गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *