संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 11 Sep 2023 11:07 PM IST
अमांपुर। क्षेत्र के एक ग्रामीण की घर पर खड़ी कार के रंजिस्ट्रेशन नंबर का ऑनलाइन चालान कटने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया। चालान में उसकी कार का नंबर और बाइक का फोटो था। चालान गुड़गांव में कटा था। उसकी कार के नंबर से गुड़गांव में बाइक चलने का खुलासा होने पर उसने शिकायत सीएम पोर्टल पर की और तहरीर पुलिस को दी है।
क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर निवासी श्याम सिंह का कहना है कि उसके एक ईको कार है। जिसका नंबर यूपी 84 एजे 3921 है। उसकी कार गैरेज में खड़ी थी। 15 अगस्त की शाम को उनके मोबाइल पर कार का 500 रूपये का ई-चालान कटने का मैसेज आया। जानकारी करने पर पता चला कि बाइक का चालान कटा है। जिस पर उनकी कार का नंबर प्लेट लगा है। यह चालान गुड़गांव में कटा है। इस पर कार स्वामी श्यामवीर ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है और उसकी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चला रहे बाइक स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में उन्होंने तहरीर पुलिस को दी है। थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि कार स्वामी ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। चालान से संबंधित मामला गुड़गांव का है। वहां की ट्रैफिक पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।