संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 22 Sep 2023 11:27 PM IST
कार से दो लाख रुपये चुराए, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर
मैनपुरी। शहर की राधा रमन रोड पर एक कार से दो लाख रुपये चोरी कर लिए गए। वारदात के समय युवक दुकान पर खरीदारी कर रहा था। कोतवाली में तहरीर दी है।
थाना कुरावली क्षेत्र के गांव लखौरा कलां निवासी अमित कुमार ने शुक्रवार को कस्बा स्थित एक बैंक से दो लाख रुपये निकाले थे। रुपये कार में रखने के बाद वह मैनपुरी आया। शहर के राधा रमन रोड स्थित एक दुकान पर कांच का सामान खरीदने लगा। वह कार में लॉक लगाना भूल गया था। याद आने पर जब कार के पास पहुंचा और खिड़की खोलकर देखी तो दो लाख रूपये रखा बैग कार से गायब था। आसपास लोगों से पूछा लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। कार से दो लाख रूपये चोरी की जानकारी होते ही वहां भीड़ एकत्र हो गई।अमित ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है।