जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Crime News: केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता हत्याकांड में शामिल इलेक्ट्रिक आटो चालक जलालुद्दीन को पुलिस ने पालीवाल पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। अन्य चार की तलाश है। घटना से पहले इसी आटो से रेकी की गई थी, घटना के बाद एक बदमाश इसी आटो में बैठकर भाग गया था।
सुल्तानगंज में सोमवार दोपहर केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की घर में हत्या कर दी गई थी। इस दौरान डकैतों ने उनकी पत्नी लता को घायल कर 600 ग्राम आभूषण और 20 लाख रुपये लूटे थे। पुलिस ने अनुसार, घटना में छह बदमाश शामिल थे। शनिवार सुबह करीब 11 बजे जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आटो चालक जलालुददीन को पकड़ लिया।
केमिकल कारोबारी के घर ऑटो से कर रहा था रेकी
पुलिस ने बताया, जलालउद्दीन उर्फ भोला हाथरस के चंदपा के मीतई गांव का रहने वाला है। चार सालों से बोदला में रह रहा था। इसके खिलाफ एक मुकदमा चोरी का दर्ज है जो 2021 में दर्ज हुआ था। घटना के लिए कासिम के कहने पर यह पालीवाल पार्क से केमिकल कारोबारी के घर तक आटो से रेकी कर रहा था। घटना के बाद इसे कासिम ने काम के दो हजार रुपये दिए। जिसमें 12 सौ रुपये पुलिस ने इसके पास से बरामद किए गए।
कारोबारी के घर घटना को अंजाम देने के लिए नौकर लोकेश ने कासिम को आइडिया दिया था। कासिम ने पूरी साजिश रच घटना को अंजाम दिया। जिसमें लोकेश, कासिम, संजय उर्फ संजू और राजू घर के अंदर घुसे और लूट कर भागे। जबकि जलालुद्दीन के साथ छठवां बदमाश बाहर रेकी कर रहे थे।
एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया आटो से रेकी करने वाला जललुद्दीन अपना आटो छिपाकर बाहर भागने की फिराक में था। लोकेश, कासिम, संजय और छठवें बदमाश के लिए पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं। उनके घरों के साथ रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। चारों बदमाश के अलग-अलग भागने की जानकारी पुलिस को मिली है।
यमुना में फेंकने जा रहा था आटो
पुलिस ने बताया बदमाश पालीवाल पार्क से गधापाड़ा रोड होते हुए यमुना किनारा रोड जा रहा था। उसकी योजना थी की आटो को यमुना नदी में फेंक कर दिल्ली की ओर भाग निकलेगा। मुखबिर की सूचना पर एसओजी और सर्विलांस टीम सक्रिय हुई। पालीवाल पार्क के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- केमिकल कारोबारी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा: जिस नौकर को दिया आसरा उसी ने घाेंटा मालिक का गला, चंद रुपयों के लिए किया कत्ल