Agra News: क्रिकेट, हॉकी और वॉलीबाल के विजेता और उपविजेता खिलाड़ी सम्मानित


मैनपुरी। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बृहस्पतिवार को क्रिकेट, वॉलीबाल और हाॅकी के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने सफल टीमों को विजेता कप प्रदान किया। वहीं खिलाड़ियों को आरटीजीएस के तहत धनराशि उपलब्ध कराई ।

दो नवंबर से 8 नवंबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के तहत जूनियर बालक वर्ग क्रिकेट, वॉलीबाल और हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बृहस्पतिवार को पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को कप और पुरस्कार राशि प्रदान की। जिला क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार सिंह, धीरू राठौर, जिला वॉलीबाल संघ के सचिव राघवेंद्र दुबे, उप क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह, हॉकी कोच संजीव कुमार, वॉलीबाल प्रशिक्षक इस्तिकार अहमद, मोतीला, पंकज राठौर, पपन कुमार, सौरभ पाराशर आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *