
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस द्वारा गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया. गाड़ी में बैठे एक आरोपी ने चिल्ला कर कहा कि पुलिस वालों को गोली मार दो. इसके बाद आरोपी द्वारा पुलिस टीम के ऊपर फायर किया गया. ऐसे में पुलिस टीम ने भी अपनी तरफ से जवाब देते हुए फायरिंग की. इस दौरान पिछली कर में बैठे हुए आरोपी गाड़ी रोककर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने दो आरोपियों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटी हुई एक कार समेत दो कार बरामद कर ली. और उनके पास से दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और 315 के दो खाली कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनूप उर्फ नीरज पुत्र फेरू सिंह निवासी कंचनपुर थाना करहल जिला मैनपुरी, जितेंद्र भदोरिया उर्फ दीपू पुत्र मुकुट सिंह निवासी करहल थाना करहल मैनपुरी हैं.