संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 12 Sep 2023 10:57 PM IST
सहावर। कस्बे से अपने गांव वापस जा रही महिला को लिफ्ट देकर 3 कार सवारों ने उसके पास से मोबाइल व चेन छीन लिए। घटना के बाद महिला को कार से धक्का मारकर बाहर फेंक दिया। मामले में पीड़िता ने पुलिस को तरहरी दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
क्षेत्र के ग्राम अमिरसा निवासी अनीता अपनी बहन अर्चना के यहां मोहल्ला नई बस्ती में आई हुई थी। वह मंगलवार की सुबह लगभग सवा 7 बजे सहावर से अपने गांव वापस जाने के लिए एटा रोड रेलवे फाटक के समीप टेंपो के लिए खड़ी हुई थी। तभी एक कार अमांपुर की ओर जाने वाली आ गई। कार चालक ने उससे पूछा कि कहां जाएंगी। कार चालक ने बताया कि वह भी गांव अमरिसा जा रहा है। उसकी प्रधान से जान पहचान है। वह उसे वहीं छोड़ देगा। यह कहकर कार चालक ने महिला को लिफ्ट दे दी। महिला का आरोप है कि कुछ दूर पहुंचने पर कार चालक एवं उसमें सवार अन्य लोगों ने उससे मोबाइल एवं सोने की चेन छीन ली। उसे धक्का मारकर कार से बाहर फेंक दिया और कार लेकर भाग गए। महिला ने थाना सहावर पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं मामले की तहरीर पुलिस को दी।
कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।