Agra News: Auto gang active in Agra, A young man who came to Agra from Ahmedabad was given intoxicated tea in an auto and looted goods and cash…#agranews


आगरालीक्स…आगरा में आटो गैंग सक्रिय. सवारियों को बना रहे निशाना. अहमदाबाद से आगरा आए युवक को आटो में बहाने से पिलाई नशीली चाय और लूट लिए सामान और कैश

आगरा में आटो गैंग सक्रिय है और यह गैंग शहर में वारदातों को भी अंजाम दे रहा है. इसका एक मामला सामने आया है. अहमदाबाद से दिवाली पर अपने घर जाने के लिए आगरा कैंट पर उतरे युवक को आटो गैंग के सदस्यों ने बिठाने के बाद बहाने से नशीली चाय पिला दी और उसके पास मौजूद कैश, मोबाइल सहित पूरा सामान निकाल लिया. बाद में खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए. युवक ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बाद में पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने बाद 17 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये है मामला
युवक का नाम उदय पाल सिंह है और वह कासगंज का रहने वाला है. उसने पुलिस आयुक्त को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अहमदाबाद नौकरी करता है. दिवाली पर सात नवंबर को वह ट्रेन से आगरा आया. आगरा कैंट स्टेशन पर उतरने के बाद उसने वाटरवक्र्स जाने के लिए आटो किया. आटो में पहले से दो लोग थे. ईदगाह पर आटो सवार अन्य युवक उतर गए. चालक ने इसके बाद आगरा फोर्ट पर आटो रोका और सुबह का वक्त होने की बात कहकर चाय पिला दी. उदयपाल के अनुसार चाय पीने के बाद उसे होश नहीं रहा और जब उसे होश आया तो वह सड़क पर था. उसके जेब से आधार कार्ड, डेबिड कार्ड, 11 हजार रुपये, दो मोबाइल और ट्रॉली बैग आदि गायब थे. बाद में पता चला कि उसके खाते से 35 हजार रुपये भी निकाले गए हैं. पुलिस आयुक्त के आदेश पर थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *