टेक क्षेत्र में आजकल हर तरफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की चर्चा है। यह काम को आसान बना रही है, लेकिन इसके पीछे पानी और बिजली की जरूरत कई गुना बढ़ गई है। हालिया AI बूम के कारण माइक्रोसॉफ्ट की पानी की जरूरत 34 प्रतिशत, गूगल की 22 प्रतिशत और मेटा की 3 प्रतिशत बढ़ गई है।