AI से दिवंगत गायकों की आवाज की क्रिएट, ‘लाल सलाम’ में एआर रहमान का अनूठा प्रयोग, बोले- ‘कोई खतरा नहीं है अगर…’


नई दिल्ली: एआर रहमान ने एक बार फिर साबित किया है कि वे संगीत रचने के मामले में एक जीनियस हैं. वह फिल्म जो भविष्य में संगीत की दुनिया को परिभाषित करेगी, उसमें एआर रहमान ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से दिवंगत गायकों बंबा बक्या और शाहुल हमीद की आवाज इस्तेमाल की है. फिल्म का नाम है- ‘लाल सलाम’, जिसमें रजनीकांत मुख्य किरदार में हैं.

सोनी म्यूजिक ने 29 जनवरी को ट्विटर पर आकर जानकारी दी, ‘बंबा बक्या और शाहुल हमीद की आवाज को फिल्म लाल सलाम के गाने ‘Thimiri Yezhuda’ में एआई वॉइस मॉडल की मदद से इस्तेमाल में लाए. फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार हुआ है जब दिवंगत लीजेंड की आवाज हकीकत में तब्दील हुई है.’ एआर रहमान ने कमेंट किया, ‘हमने गायकों के परिवार से अनुमति ली और उनकी आवाज के एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करने के एवज में उन्हें अपयुक्त फीस भी भेजी. कोई खतरा नहीं है अगर तकनीक का सही से इस्तेमाल किया जाए.’

ar rahman, lal salaam, rajinikanth, ar rahman ai, ar rahman lal salaam, lal salaam ai song, Thimiri Yezhuda, Bamba Bakya, Shahul Hameed, south cinema, entertainment news

(फोटो साभार: Twitter@arrahman)

‘लाल सलाम’ को ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है, जो बेहतरीन सिनेमाई अनुभव का वादा करती है. फिल्म की कास्ट जबरदस्त है, जिसमें रजनीकांत के अलावा विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं. फिल्म में विग्नेश, लिविंगटन, केएस रविकुमार जैसे सितारे भी हैं. फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है. विष्णु रंगासामी ने इसकी कहानी लिखी है और स्क्रीनप्ले ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ मिलकर तैयार किया है. खबर है कि क्रिकेट लीजेंड कपिल देव फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे. दर्शकों को फिल्म की रिलीज का इंतजार है.

Tags: AR Rahman


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *