Ram Air Turbine: राम एयर टरबाइन यानी RAT एक अहम टेक्नोलॉजी है जो हवाई जहाज के इंजन फेल होने पर जान बचाने में मददगार हो सकती है. यह तकनीक कई तरह के एयरक्रॉफ्ट में इस्तेमाल की जाती है. समय के साथ इसे और बेहतर किया जा रहा है, ताकि इंजन फेल होने की स्थिति लोगों की जान ना जाए.