Alia Bhatt: इस रूटीन को फॉलो करके इतनी फिट और स्लिम रहती हैं आलिया भट्ट, ये हेल्दी फूड हैं एक्ट्रेस को पसंद


Alia Bhatt Instagram: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रविवार की दोपहर टाइम निकालकर फैंस से सोशल मीडिया पर बातचीत की है और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. जी हां…आलिया (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर आस्क-मी एनीथिंग सेशन रखा था, जहां उन्होंने अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया. सवाल-जवाब के राउंड में एक्ट्रेस से एक फैन ने उनका फिटनेस रूटीन तो एक ने एक्ट्रेस का फेवरेट फूड पूछा है. आलिया ने अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए अपना फिटनेस रूटीन और फेवरेट फूड्स रिवील कर डाले हैं. 

क्या है आलिया भट्ट का फिटनेस रूटीन?

आलिया भट्ट (Alia Bhatt Movies) से इंस्टाग्राम पर आस्क मी  एनीथिंग सेशन में एक फैन ने पूछा कि उनका फिटनेस रूटीन क्या है. जिसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- मैं हफ्ते में 6 दिन वर्कआउट करती हूं, वो भी जब तक, मैं ट्रैवल नहीं कर रही हूं या मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मैं हफ्ते में चार बार स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और हफ्ते के बाकी दिनों में कार्डियो के साथ योगा/पाइलेट्स करती हूं. 

खाने में क्या पसंद करती हैं आलिया भट्ट?

फिटनेस रूटीन के अलावा एक्ट्रेस ने एक फैन के सवाल पर अपना फेवरेट फूड भी रिवील किया. आलिया ने बताया- पोहा और छास, फ्रेंच फ्राइज, दाल चावल, भिंडी, टमाटर की सब्जी, तड़का दही और स्पेगेटी उनका फेवरेट फूड है. 

बेटी राहा का निकनेम भी किया रिवील

आलिया भट्ट (Alia Bhatt Daughter) ने आस्क मी एनीथिंग सेशन में अपने बेटी राहा के निकनेम भी रिवील कर डाले हैं. आलिया ने बताया वह बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) को राहू, रारा और लॉलीपॉप कहकर बुलाती हैं. बता दें, आलिया भट्ट (Alia Bhatt Husband) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपने ग्लैमरस लुक के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की झलक भी फैंस को दिखाती रहती हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *