फरीदाबाद में कार चलाने वाले हिसार निवासी युवक से बदमाशों ने अलीगढ़ में कार लूट ली। फरीदाबाद से कार बुक करने के बाद जब कार अलीगढ़ की खैर तहसील के गौमत चौराहे पहुंची तो कार सवार बदमाशों ने चालक के सिर पर तमंचा तान दिया। बदमाशों के डर से चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बदमाश कार को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा के जनपद हिसार के थाना हांसी के गांव पीरवाली निवासी सतवीर पुत्र रामभगत कार को भाड़े पर चलाते है। बीती 29 अक्तूबर को डालचंद्र नाम के युवक ने फोन कर अलीगढ़ के लिए कार बुक की। डालचंद्र कार में बैठकर अलीगढ़ के लिए चला। टप्पल से खैर की तरफ रास्ते में मिले दो युवक भी कार में बैठ गए।
गौमत चौराहे पर जाम होने के कारण कार सवार लोगों के कहने पर चालक ने कार को मानपुर गांव की तरफ मोड दिया। सुनसान रास्ते में पहुंचते ही पीछे बैठे बदमाश ने चालक के सिर पर तमंचा तान दिया। भयभीत होकर चालक ने चलती हुई कार से कूद कर अपनी जान बचाई। कार सवार बदमाशों ने चालक का कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को देख बदमाश कार लेकर भाग गए। सूचना पर खैर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित की तहरीर पर डालचन्द्र निवासी अज्ञात के खिलाफ कोतवाली खैर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।