Aligarh News: दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता से मारपीट, फोन पर दिया तीन तलाक


Gave triple talaq over phone

तीन तलाक
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के थाना क्वार्सी क्षेत्र के धौर्रा माफी में दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। वहीं, पति ने तीन तलाक बोल दिया। पीड़िता ने ससुरालियों पर मारपीट और जेठ पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

धौर्रा माफी निवासी एक महिला का निकाह आठ अप्रैल 2021 को लखनऊ के डालीगंज के मदरसा नदवतुल उलमा निवासी एक युवक से हुआ था। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने आरोप लगाए हैं कि ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहित से कार की मांग की। इसको लेकर सुसरालियों आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। महिला ने पति के पुरुषार्थ पर भी सवाल उठाए हैं। 

आरोप है कि 15 अक्तूबर को महिला के जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे मारने की धमकी दी। पूरा मामला विवाहिता ने अपने परिजनों को बताया। जब विवाहिता का भाई और पिता उससे मिलने पहुंचे, तो ससुरालियों ने मारपीट कर दी। पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोल दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति मो. अहमद उर्फ उम्मे ऐमन, शाकिरा खातून, अतीक अहमद, सुहैल अख्तर, आरिफा खातून, जकीनूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *