Alirajpur News: हास्टल में खाना खाने के बाद 22 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, फूड पाइजनिंग की आशंका – Alirajpur News Health of 22 children deteriorated after eating food in hostel fear of food poisoning


Alirajpur News: शासकीय बालक छात्रावास छोटी हीरापुर का मामला, बच्चों को जिला अस्पताल लेकर गए, कलेक्टर ने अधीक्षक को किया निलंबित।

Publish Date: Sat, 09 Sep 2023 09:36 PM (IST)

Updated Date: Sat, 09 Sep 2023 09:36 PM (IST)

Alirajpur News: हास्टल में खाना खाने के बाद 22 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, फूड पाइजनिंग की आशंका
पीड़ित बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें देखने कलेक्टर व भाजपा-कांग्रेस के नेता भी पहुंचे।

HighLights

  1. हास्टल में 38 बच्चों ने बैंगन की सब्जी, रोटी व दाल-चावल खाए थे, जिनमें से 22 को उल्टियां होने लगी।
  2. दो वाहनों में बच्चों को जिला अस्पताल लेकर गए। यहां सभी को उपचार दिया जा रहा है।
  3. कलेक्टर ने एक टीम को खाने का सैंपल लेने के लिए छोटी हीरापुर भेजा है। अधीक्षक की लापरवाही आई सामने।

Alirajpur News: आलीराजपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जोबट विकासखंड के शासकीय बालक छात्रावास छोटी हीरापुर में शनिवार को शाम का खाना खाने के बाद एकाएक 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टियां शुरू होने के बाद सभी बच्चों को जिला अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने फूड पाइजनिंग की आशंका जताई है।

जानकारी अनुसार, हीरापुर के छात्रावास में शनिवार शाम को बच्चों ने बैंगन की सब्जी, रोटी व दाल-चावल खाए थे। खाना खाने के कुछ देर बाद बच्चों को उल्टियां होने लगीं। एक-एक कर 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इस पर दो वाहनों में बच्चों को जिला अस्पताल लेकर गए। यहां सभी को उपचार दिया जा रहा है। जानकारी मिलते ही कलेक्टर डा. अभय अरविंद बेडेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने डाक्टरों से चर्चा की तथा बच्चों की सेहत के बारे में जाना।

खाने के सैंपल लेने टीम को भेजा हास्टल

कलेक्टर ने बताया कि एक टीम को खाने का सैंपल लेने के लिए छोटी हीरापुर भेजा है। प्रथमदृष्ट्या लापरवाही सामने आने पर अधीक्षक करमसिंह रावत को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया है कि अधीक्षक रात के समय हास्टल में नहीं रहते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक मुकेश पटेल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नागरसिंह चौहान, कांग्रेस नेता महेश पटेल, भाजपा नेता इंदरसिंह चौहान आदि भी जिला अस्पताल पहुंचे।

38 बच्चों ने खाया था खाना, शेष की स्थिति सामान्य

अफसरों ने बताया कि हास्टल में कुल 38 बच्चों ने यह खाना खाया था। इनमें 22 को उल्टी की शिकायत हुई। शेष की स्थिति सामान्य है। हालांकि, एहतियातन शेष बच्चों को भी जांच के लिए जिला अस्पताल ले गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *