Amarujala Samvad: जम्मू में कल सजेगा उद्योग-खेल, आध्यात्मिक, शिक्षा और मनोरंजन का मंच; ये हस्तियां होंगी शामिल


amarujala samvad jammu kashmir 30 november stage of industry, sports, spiritual, education and entertainment

अमर उजाला संवाद जम्मू कश्मीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कन्वेंशन सेंटर जम्मू में वीरवार को अमर उजाला संवाद कार्यक्रम होगा। उद्योग, खेल, आध्यात्मिक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ीं हस्तियां जम्मू-कश्मीर के विकास की संभावनाओं पर मंथन करेंगी। विचारों का आदान-प्रदान होने के साथ नीति-नियंता, विचारक व विशेषज्ञ अनुभव साझा करेंगे। साथ ही राय और सुझाव देंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर की उपलब्धियों का खाका खींचेंगे।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए नई नीतियों पर बात करेंगे। मनोरंजन के क्षेत्र में अभिनेता विक्की कौशल और उनकी टीम मंच को संभालेगी। कार्यक्रम के अन्य सत्रों में एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम, मास्टर कार्ड व भारत पे के चेयरमैन तथा एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार, लाइफस्टाइल कोच व मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास, पैरा आर्चर व एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट शीतल कुमारी, राकेश कुमार, क्रिकेटर इरफान पठान और सुरेश रैना शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रतिष्ठित लोगों की क्या है राय… जानिए।

ऐसे संवाद कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के भविष्य को लेकर होने वाली चर्चा काफी मायने रखती है। विशेषज्ञों के अनुभवों और राय व सुझावों के साथ जम्मू-कश्मीर के भविष्य के लिए नई नीतियों पर बेहतर ढंग से मंथन किया जाएगा। पिछले कुछ साल में जम्मू-कश्मीर के लगभग क्षेत्रों में विकास हुआ है। उम्मीद है कि नया जम्मू-कश्मीर और उपलब्धियां जोड़ेगा।- मदन लाल मगोत्रा, उप आयुक्त, फूड सेफ्टी जम्मू संभाग

औद्योगिक क्षेत्र में महिलाओं को आगे लाने की जरूरत है। नए रोजगार सृजन करने में महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में नई औद्योगिक संपदाओं का निर्माण किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले सालों में जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक क्षेत्र की नई तस्वीर होगी। ऐसे संवाद से विचारों का आदान-प्रदान होने से उद्योग के साथ अन्य क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा।-राधे महाजन, उद्योगपति

जम्मू में इतने बड़े स्तर का संवाद होना खुशी की बात है। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को शामिल किया जा रहा है, जिससे जम्मू-कश्मीर के विकास को नई गति देने में मदद मिल सकती है। ऐसी चर्चाओं से नीतिगत फैसलों में महत्वपूर्ण पहलुओं को जोड़ा जाता है। इस तरह का पहली बार बड़ा आयोजन देख रहा हूं। जो भी प्रमुख लोग आ रहे हैं वे अपने क्षेत्र में अनुभवी हैं। इससे समाज को बेहतर सीखने को मिलेगा। -रिजवान उद्दीन, ईपीएफओ आयुक्त

जम्मू-कश्मीर के भविष्य को लेकर होने वाली चर्चा महत्वपूर्ण है। ऐसी चर्चाओं में स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने पर मंथन किया जाता है। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ साल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है, लेकिन और सुधार लाने की जरूरत है। उम्मीद है कि ऐसे संवाद से बेहतर परिणाम सामने आएंगे। -सुशील सूदन, सदस्य, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया

विज्ञापन

जम्मू में पहली बार इस तरह का संवाद देख रहा हूं। ऐसे संवाद में होने वाली चर्चाओं का आम लोगों के साथ नीतिगत नेतृत्व पर बेहतर प्रभाव पड़ता है। भविष्य की नीतियों को अच्छे ढंग से बनाने में मदद मिलती है। जम्मू-कश्मीर में इस तरह के कार्यक्रम नियमित तौर पर होने चाहिए। -डॉ. जगदीश थापा, वरिष्ठ मनोचिकित्सक

जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए संवाद को आयोजित करना सराहनीय है। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ एक मंच पर अनुभव साझा करेंगे। संबंधित क्षेत्रों के विकास में मदद मिलेगी। इसमें नीतिगत चर्चा होती है। ऐसे संवाद से स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास को लेकर शानदार नीतियां बनाने में सहायता मिलती है। -डॉ. एसके बाली, वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट

संवाद के लिए अमर उजाला परिवार की सराहना करता हूं। कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर के औद्योगिक क्षेत्र में नए आयाम को जोड़ने के लिए मदद करेगा। सरकार को नई औद्योगिक इकाइयों के साथ मौजूदा इकाइयों के प्रोत्साहन पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए। औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता पर निदान किया जाए, ताकि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।-अनिल सूरी, उद्योगपति

जम्मू-कश्मीर भौगोलिक भारत का मस्तक नहीं है, अनादि काल से कई हस्तियां दुनिया को आकर्षित करती रही हैं। पिछले कुछ वर्षों से जम्मू-कश्मीर में नया सवेरा हुआ है। शिक्षा में अमूल्य परिवर्तन हो रहा है। उपराज्यपाल के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं। किसी भी समाज के निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका होती है। शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन होगा। यह विकास का आधार है। -प्रो. बेचन लाल, उपकुलपति, क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू

संवाद कार्यक्रम से जम्मू-कश्मीर में शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा क्षेत्र के विकास पर बात की जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञों द्वारा अनुभव साझा करने और नए विचारों को सुनने के बाद जम्मू-कश्मीर के सामने नई तस्वीर आएगी। विशेषज्ञों के टिप्स से खासतौर पर युवा वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्हें जीवन में सफलता को हासिल करने में मदद मिलेगी। विद्यार्थियों और युवाओं को ऐसे संवाद को सुनने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए। -आरुषि पुरी, उपनिदेशक, सेंटर ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन जम्मू

जलवायु परिवर्तन से वैश्विक स्तर पर कई प्रभाव देखे जा रहे हैं। खासतौर पर देश के विभिन्न राज्यों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। जम्मू में प्रदूषण का स्तर अभी उतना नहीं है, लेकिन पर्यावरण को साफ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देने की जरूरत है। उम्मीद है कि अमर उजाला संवाद से जम्मू-कश्मीर की भविष्य की नीतियों को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। -डॉ. यशपाल, पर्यावरण विशेषज्ञ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *