Ambala News: अंबाला के लोगों को जल्द मिलेगी नाइट फूड स्ट्रीट की सुविधा




अंबाला। शहर के लोगों को अब जल्द नाइट फूड स्ट्रीट की सुविधा मिलेगी। गांधी मैदान में एक करोड़ की लागत से करीब 60 दुकानों का निर्माण करवाया जाएगा। प्रत्येक तरफ 30-30 दुकानें होंगी। इनमें से कुछ दुकानों का निर्माण पूरा हो चुका है। दुकानों के बीच में लोगों को घूमने की जगह होगी। नाइट फूड स्ट्रीट में दुकानदार अपने स्तर पर लोगों के बैठने और खाने के लिए फर्नीचर का प्रबंध करेंगे। नाइट फूड स्ट्रीट के साथ खाली जगह पर पार्किंग का निर्माण भी किया गया है, यहां बाजार में आने वाले लोग दोपहिया वाहन और कार आदि खड़ी कर सकेंगे। यहां पर बच्चों के झूले का भी प्रबंध किया जाएगा ताकि स्वादिष्ट व्यंजन के साथ बच्चे झूलों का भी आनंद ले सकेंगे।

एक करोड़ से हो रहा निर्माण

नाइट फूड स्ट्रीट के तहत बनने वाली दुकानों के निर्माण के लिए एक करोड़ का टेंडर कुछ दिन पहले जारी किया गया था और यहां काम भी शुरु करवा दिया गया था। 30 दुकानों का ढांचा तैयार हो चुका है और जल्द ही अन्य 30 का भी कार्य शुरु हो जाएगा। यहां लगातार कार्य चल रहा है और गुणवत्ता पूर्ण कार्य के लिए नप अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

एसडीएम कार्यालय तैयार बेस

एसडीएम कार्यालय में करीब 63 लाख की लागत से लगने वाली भगत सिंह की प्रतिमा का बेस तैयार हो गया है। इसे अब निखारने का कार्य किया जा रह है। जल्द ही इसके ईद-गिर्द फूलदार पौधे रोपित किए जाएंगे और फिर बेस पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा।

गांधी मैदान के साथ नाइट फूड स्ट्रीट का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यहां 60 दुकानों का निर्माण किया जाना है। कुछ तैयार हो गई हैं और अन्य आगामी दिनों में तैयार हो जाएंगी। दीपावली के बाद नाइट फूड स्ट्रीट को शुरु करने की योजना है। वहीं एसडीएम कार्यालय में स्थापित होने वाली शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

-हरीश शर्मा, म्यूनिसिपल इंजीनियर, नप सदर।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *