Ambala News: ऑटो चालक के बेटे आशीष साहू ने कजाकिस्तान में जीता कांस्य


संवाद न्यूज एजेंसी

अंबाला। छावनी के चंद्रपुरी कॉलोनी के रहने वाले बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष साहू ने एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य जीता पदक देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता कजाकिस्तान में हुई। आशीष पिछले 8 साल से बॉक्सिंग कर रहे हैं। इससे पहले भी आशीष राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं। आशीष ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई व अपने कोच को दिया। आशीष साहू ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक में पदक जीतना है। अब वह 18 वर्ष के हो गए हैं। उन्होंने जूनियर से सीनियर ग्रुप में प्रवेश किया है। अब वह सीनियर वर्ग में खेलते हुए देश का नाम रोशन करेंगे।

खिलाड़ी आशीष साहू ने बताया कि वह अभी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीए से पढ़ाई कर रहे हैं। 8 वर्ष से बॉक्सिंग कर रहे हैं। वह आर्मी स्पोटर्स इंस्टीट्यूट पुणे से प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनका यहां चयन खेला इंडिया के तहत हुआ था। उनके पिता दीना नाथ लोडिंग ऑटो चलाते हैं और माता बीतन देवी गृहिणी हैं। उनके भाई धर्मेंद्र प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके भाई धर्मेंद्र ने 8 वर्ष पहले उनको बॉक्सिंग की कोचिंग लेने के लिए भेजा था। तब वह डीआरएम ऑफिस स्टेडियम में गए थे और यहां रेलवे में कार्यरत कोच छोटो लोरा ने उनको 2 से 3 वर्ष तक बॉक्सिंग सिखाई। वह उनके साथ बचपन से जुड़ी कोच हैं। वहीं, अंबाला छावनी के वार हीरोज स्टेडियम में भी कोच संजय कुमार के पास भी कोचिंग करते हैं।

पिछले 2 वर्ष में खिलाड़ी आशीष की उपलब्धियां

27 अगस्त 2021 को दुबई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक, 11 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय स्तर पर तमिलनाडु चेन्नई एसआरएम यूनिवर्सिटी में स्वर्ण पदक, 18 सितंबर 2022 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्डन ग्लब्स टूर्नामेंट सर्बिया में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। 25 नवंबर 2022 में स्पेन में हुए यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। 31 जनवरी से 4 फरवरी 2023 में खेलो इंडिया गेम्स मध्य प्रदेश में स्वर्ण पदक जीता। 12 से 18 जून 2023 को सिक्किम गंगटोक में हुई 6वीं यूथ मेन्स राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक व बेस्ट बॉक्सर का खिताब जीता। 1 नवंबर 2023 को एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप कजाकिस्तान में कांस्य पदक जीता।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *