
मुलाना। नेशनल हाईवे 344 पर दोसड़का के पास एक तेज गति कार ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार का सिर सड़क पर लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान धीन निवासी रामपाल के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतक के बेटे रजत सैनी की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रजत ने बताया कि सोमवार को वह अपने खेतों में गेंहू देखने के बाद किसी काम के लिए दोसड़का जा रहा था। उससे पहले उसके पिता 50 वर्षीय रामपाल अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोसड़का की तरफ जा रहे थे। रामपाल ने धीन से आगे नेशनल हाईवे पर रॉयल ढाबे को पार किया तो एक तेज गति कार ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देने वाला का चालक मौके पर अपनी कार को छोड़कर भाग गया।