
मुलाना। बुलेट पर सवार होकर घर जा रहे मैनेजर को दौसड़का गांव के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मैनेजर की मौत हो गई। मुलाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शिकायत में यमुनानगर के मुस्तफाबाद गांव निवासी दिलबाग सिंह ने बताया कि वह बुधवार को निजी काम से मुलाना आया हुआ था। उसके चाचा का लड़का संजीव कुमार गांव तेपला में एमजी हेक्टर कार एजेंसी में वर्क मैनेजर के पद पर काम करता था। दिलबाग के अनुसार रात करीब 11-30 बजे वह अपनी कार में और संजीव कुमार अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर मुलाना से अपने गांव मुस्तफाबाद जा रहे थे।
वह दोनों टाटा मोटर्स शोरूम दौसड़का के सामने पहुंचे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने संजीव कुमार की बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही संजीव कुमार बुलेट सहित हाईवे पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौका पाकर कार चालक अपनी कार लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सहायता से दिलबाग घायल संजीव कुमार को इलाज के लिए एमएम अस्पताल मुलाना ले गया। जहां डाक्टर ने संजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया।