अंबाला सिटी। दिहाड़ी पर जा रहे बाइक सवार मजदूर को कार ने जोरदार टक्कर दे मारी। टक्कर लगने के बाद मजदूर कार से जा टकराया और सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत के चलते घायल को उसके भाई ने शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरमीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना सदर अंबाला पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के जिला पटियाला लांछडू़ गांव निवासी सलखन सिंह ने बताया कि वह और उसका बड़ा भाई गुरमीत सिंह शहर में मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को वह दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहे थे। जैसे ही गुरमीत सिंह माजरा कट के पास नेशनल हाईवे 152 पर पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया।