![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240208232646386.jpeg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार हो रही नाइट फूड स्ट्रीट का कार्य आगामी कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। नाइट फूड स्ट्रीट में दुकानों का निर्माण पूरा होने वाला है और इसके साथ ही सुंदरीकरण का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। फरवरी के अंत तक लोग स्वादिस्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।
प्राथमिक स्तर पर गांधी मैदान में करीब 60 दुकानों का निर्माण करवाया गया है। प्रत्येक तरफ 30-30 दुकानें हैं। दुकानों के बीच में लोगों के आवागमन के लिए जगह रखी गई है। इसके अलावा बैठने और खाने के लिए कुर्सी व मेज का भी प्रबंध किया जा रहा है। नाइट फूड स्ट्रीट के साथ खाली जगह पर पार्किंग का निर्माण कर दिया गया है।
यहां दोपहिया और कार आदि खड़ी हो सकेंगी। इसके अलावा लगभग 50 लाख रुपये की लागत से यहां पर बच्चों के झूले का भी प्रबंध किया जा रहा है। वहीं पानी व गंदगी की निकासी के लिए एक छोटा सीवरेज प्लांट भी तैयार किया जा रहा है। नाइट फूड स्ट्रीट में स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे। इसमें फास्ट फूड सहित इडली, डोसा, पिज्जा, बर्गर व रोटी आदि मिलेगी। यहां गोल-गप्पे व चाट आदि का लुत्फ भी लोग उठा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार यहां कुछ नामी रेस्त्रां खोलने को लेकर भी मंत्रणा चल रही है। हालांकि दुकानों को किराए पर देने की प्रक्रिया नगर परिषद की ओर से की जाएगी। प्राथमिक स्तर पर दुकानों का किराया कुछ कम रखने को लेकर योजना तैयार हो रही है ताकि यहां काम करने वाले दुकानदारों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।
नाइट स्ट्रीट फूड का काम तेजी से किया जा रहा है। 60 दुकानें तैयार हो गई हैं। अब सौंदर्यीकरण का कार्य शुरु किया गया है। उम्मीद है कि इस माह के अंत तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा और लोगों के लिए यह सुविधा शुरु कर दी जाएगी। – मंदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता, नप सदर।