अंबाला। शाहपुर टांगरी पुल पर गलत दिशा से आ रहे हरे चारे से लोड ट्रैक्टर ट्राली चालक ने कार सवार मां बेटे को टक्कर मारी दी। हादसे में महिला गंभीर से रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने इस मामले में घायल बेटे की शिकायत पर आरोपी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना पड़ाव पुलिस को दी शिकायत में मटहेड़ी शेखा निवासी साहिल लुथरा ने बताया कि वह मटेहड़ी बस अड्डे पर मिठाई की दुकान करता है। शनिवार को वह बीमार पिता सुभाष चंद्र को पीजीआई चंडीगढ़ से छुट्टी करवाकर ताया के लड़के हर्ष के साथ मोहड़ी स्थित निजी अस्पताल में एबुलेंस में भेज दिया। वह अपनी कार में अपनी माता सुनीता रानी के साथ अस्पताल जा रहा था। वह सुबह नौ बजे शाहपुर टांगरी पुल के पास पहुंचा तो गलत दिशा से आ रही हरे चारे से लोड तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली चालक ने कार को टक्कर दे मारी। टक्कर लगने के बाद कार पूरी से क्षतिग्रस्त हो गई और उसकी माता सुनीता को गंभीर चोट आई जबकि वह भी घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।