शहजादपुर। शहजादपुर से घर आ रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार ऑटो चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि घर में राज मिस्त्री लगा होने के कारण पिता-पुत्र रेहड़ी पर सीमेंट लोड करवाकर घर आ रहे थे। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
शहजादपुर पुलिस को दी शिकायत में रसीदपुर गांव निवासी बलविंद्र कुमार ने बताया कि उसने अपने मकान की मरम्मत करवानी थी। इसके लिए अपने घर में 15 दिन पहले राज मिस्त्री लगाया हुआ था। राजमिस्त्री ने सीमेंट मंगवाया तो वह लेने के लिए अपने बेटे रोहित कुमार के साथ बाइक पर शहजादपुर गया। घर के लिए दुकान से रेहड़ी में सीमेंट लोड करवा दिया और बेटे के साथ घर आ रहा था। दोनों रसीदपुर को जाने वाली सड़क के मोड़ पर पहुंचे और गांव की तरफ मुड़ने लगे। इसी दौरान ऑटो चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए राहगीरों ने सीएचसी शहजादपुर में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर दोनों को सेक्टर-6 पंचकूला में रेफर कर दिया। वहां से चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में रेफर कर दिया।