अंबाला। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय से शराब सहित पकड़े गए आरोपी कार चालक की पहचान सोनीपत निवासी नीरज के तौर पर हुई है। आरोपी के कब्जे से 33 हजार रुपये की 165 बोतलें मिली हैं। वहीं जीआरपी ने उस कार को भी जब्त किया है, जिसमें वो शराब लेकर आया था। प्राथमिक पूछताछ में जो खुलासा हुआ है, उससे जीआरपी पूरी तरह से सतर्क हो गई है कि शराब हरियाणा से चंडीगढ़ लाई जा रही है ताकि ट्रेनों के माध्यम से इसे दूसरे राज्यों में भेजा जा सके।
आरोपी ने बताया कि वो समालखा से शराब की पेटियां लेकर चंडीगढ़ आया था। उसे मोबाइल पर संदेश मिला था कि चंडीगढ़ स्टेशन तक शराब पहुंचाने के लिए उसे अतिरिक्त पैसे मिलने थे। इसी लालच में वो आ गया और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया। चंडीगढ़ जीआरपी की प्रभारी इंस्पेक्टर उर्मिला ने बताया कि आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को किसी सप्लायर ने शराब दी थी जोकि समालखा से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुुंचानी थी। कार चालक के पास एक मोबाइल नंबर है,उसके आधार पर ही मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, वहीं समालखा में उसने जहां से शराब उठाई थी, वहां भी टीम को भेजा गया है। गौरतलब है कि वीरवार रात को शराब की पांच पेटियां लेकर एक कार चालक चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में आया था। यहां तैनात जीआरपी को जब कार चालक पर शक हुआ और उन्होंने एक पेटी को खुलवाकर चैक किया तो इसके अंदर से शराब की बोतलें मिलीं। इसके बाद अन्य पेटियों को भी चैक करने पर शराब की बोतलें पाई गई।
————————–