Ambedkar Nagar News: जल्द तैयार होगा स्ट्रीट फूड हब व सब्जी बाजार


अंबेडकरनगर। जिले में जल्द ही ईट राइट इनीशिएटिव योजना के तहत क्लीन स्ट्रीट फूड हब, क्लीन एंड फ्रेश फ्रूट व वेजिटेबल मार्केट की स्थापना होगी। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश सिंह ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के मामलों को लेकर जिला स्तरीय कमेटी के साथ हुई समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। कहा कि इस बाजार के लिए जल्द भूमि की तलाश पूरी की जाए।

डीएम ने बताया कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा संचालित ईट राइट इनीशिएटिव योजना के तहत जिले में क्लीन स्ट्रीट फूड हब, क्लीन एंड फ्रेश फ्रूट व वेजिटेबल बाजार बनेगा। इस सुविधा के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को प्राथमिकता पर काम करना होगा। इस तरह का बाजार विकसित होने पर आम लोगों को स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकेगी।

उन्होंने मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों की बिक्री रोकने पर प्राथमिकता से ध्यान देने, प्रवर्तन कार्रवाई में किसी तरह की शिथिलता न बरतने, अभियान चलाकर कार्रवाई करने व उपभोक्ताओं को सामानों की गुणवत्ता को लेकर जागरूक करने की सलाह दी। कहा कि जन जागरूकता से भी दुकानदारों की मनमानी में कमी आएगी।

इस मौके पर एडीएम डॉ. सदानंद गुप्त, क्षेत्राधिकारी सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एसके त्रिपाठी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *