अंबेडकरनगर। फूड पॉइजनिंग के चलते एक ही परिवार के सात लोग बृहस्पतिवार को बीमार पड़ गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामला अहिरौली थाना क्षेत्र के गौरा बसंतपुर गांव का है। गांव निवासी घनश्याम वर्मा के घर सुबह का भोजन करने के बाद एक-एक कर सभी सदस्यों की तबीयत थोड़ी देर बाद बिगड़ने लगी। सबसे पहले घनश्याम (48) को अकबरपुर नगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उसके बाद पत्नी रीता (42) के अलावा लालपती (80), रेखा (25), अंशिका (22), रुद्र (6) और मृत्युंजय (8) को जिला अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर भेज दिया गया। अस्पताल में घनश्याम ने बताया कि दाल, चावल, रोटी बनी थी। रोटी का स्वाद कुछ बदला सा था लेकिन किसी अनहोनी की आशंका नहीं थी। चिकित्सकों ने भी इलाज के बाद फूड पॉइजनिंग की संभावना प्रकट की क्योंकि सभी को उल्टी और दर्द आदि की शिकायत थी। सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। (संवाद)