Ambedkar Nagar News: वातानुकूलित वर्कशॉप में युवा सीखेंगे कार-बाइक बनाने का हुनर


अंबेडकरनगर। जिले के युवा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आलापुर व टांडा में जल्द ही वातानुकूलित वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक बाइक व कार बनाने का हुनर सीखेंगे। टाटा टेक्नाेलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से दोनों आईटीआई में 816.85 लाख की लागत से दस-दस हजार वर्ग फिट में वातानुकूलित वर्कशॉप व क्लासरूम का निर्माण चल रहा है। यहां युवाओं को इलेक्ट्रिक बाइक व कार बनाने के साथ ही अन्य वाहनों के उपकरणों को बनाने से जुड़े पांच ट्रेडों का प्रशिक्षण मिलेगा। इससे युवाओं को प्रशिक्षण लेकर इस क्षेत्र में बेहतर रोजगार मिल सकेगा।

जिले के अकबरपुर, टांडा व आलापुर तहसील में एक-एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का संचालन हो रहा है। इनमें से दो संस्थानों में टाटा टेक्नाेलॉजी प्राइवेट लिमिटेड पांच नए ट्रेडों के विशेष प्रशिक्षण के लिए वातानुकूलित वर्कशॉप व क्लासरूम का निर्माण करा रहा है। निर्माण का जिम्मा कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को मिला है।

दिसंबर 2023 में निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आलापुर में 354.65 लाख तथा टांडा में 462.20 लाख रुपये से कार्य प्रगति पर है। आलापुर में युवाओं को एडवांस सीएनसी मशीनिंग, मैकेनिकल इलेक्ट्रिक व्हीकल, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन, बेसिक ऑफ डिजाइनर एंड वर्चुअल वेरीफिकेशन, इंडस्ट्रियल रोबोटिक एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

टांडा में युवाओं को बेसिक ऑफ डिजाइनर एंड वर्चुअल वेरीफिकेशन के स्थान पर आर्टीशन म्युजिक एडवांस टूल के साथ ही अन्य ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दोनों स्थानों पर हो रहे इस विशेष प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण पर युवाओं ने खुशी का इजहार किया है। बसखारी निवासी नीरज त्रिपाठी, टांडा के उत्कर्ष व प्रमोद कुमार आदि ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से न सिर्फ युवा विभिन्न कंपनियों में अच्छा रोजगार पा सकेंगे बल्कि प्रशिक्षण लेकर स्वयं भी रोजगार कर सकेंगे।

कई ट्रेडों का चल रहा प्रशिक्षण

आलापुर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में करीब 500 युवा इलेक्ट्रीशियन, फीटर, वायरमैन, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिक ट्रैक्टर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, प्लंबर, फैशन डिजाइन सहित 11 ट्रेडों में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसी तरह टांडा में संचालित आठ ट्रेडों में 400 से अधिक युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं। समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले में यहां से युवाओं को गैर प्रांतों की कंपनियों में रोजगार भी मिल रहा है। लोगों का मानना है कि नए ट्रेड जो शुरू होने वाले हैं वह आधुनिक हैं। इससे जिले में हुनरमंद तेजी से बढ़ेंगे।

केंद्र का हो रहा निर्माण

शासन के निर्देशानुसार परिसर में 10 हजार वर्ग फिट में केंद्र का निर्माण हो रहा है। वातानुकूलित बनने वाले इस केंद्र में युवाओं को आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण मिलेगा। इसका निर्माण तेजी से पूरा हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द निर्माण इसका पूरा हो जाएगा जिससे नए सत्र में युवाओं को केंद्र का लाभ दिया जा सके। – भूपेंद्र कुमार पाल, प्रधानाचार्य, आईटीआई आलापुर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *