Ambedkar Nagar News: वैवाहिक आयोजन से लौट रही कार पलटी, छह घायल


महरुआ (अंबेडकरनगर)। अनियंत्रित कार बृहस्पतिवार देर रात सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसा एक वैवाहिक आयोजन से वापस लौटते समय हुआ। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के केदारनगर निवासी अनिल कुमार गुप्त पत्नी के साथ अकबरपुर स्थित एक वैवाहिक आयोजन में शामिल होने बृहस्पतिवार रात गए थे। देर रात वे महरुआ थाना क्षेत्र के सेहरा जलालपुर निवासी अपने रिश्तेदार विकास गुप्त, माया देवी, शंकर गुप्त, प्रदीप व खुशबू को अपनी कार से उनके गांव छोड़ने जा रहे थे।

बताया जाता है कि महरुआ भीटी मार्ग स्थित अभयचंदपुर के पास जब वे सभी लोग पहुंचे थे तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से कार का गेट खोल कर घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सूचना पर पहुंची दो एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *