Ambikapur News:लग्जरी कार से गांजा परिवहन,उत्तरप्रदेश के दो आरोपित गिरफ्तार – Transporting ganja in luxury car two accused from Uttar Pradesh arrested


बलरामपुर जिले की बलंगी पुलिस ने लग्जरी कार से गांजा की तस्करी कर रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित जितेंद्र वर्मा (22) निवासी ग्राम ककरहिया थाना हरैया जिला बस्ती उत्तरप्रदेश तथा सूरज वर्मा ( 23)निवासी ग्राम रघुवापुर पोस्ट श्रृंगीनारी जिला बस्ती के पास से 47 किलो गांजा जब्त

Publish Date: Thu, 12 Oct 2023 09:43 PM (IST)

Updated Date: Thu, 12 Oct 2023 09:43 PM (IST)

Ambikapur News:लग्जरी कार से गांजा परिवहन,उत्तरप्रदेश के दो आरोपित गिरफ्तार

वाड्रफनगर । बलरामपुर जिले की बलंगी पुलिस ने लग्जरी कार से गांजा की तस्करी कर रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित जितेंद्र वर्मा (22) निवासी ग्राम ककरहिया थाना हरैया जिला बस्ती उत्तरप्रदेश तथा सूरज वर्मा ( 23)निवासी ग्राम रघुवापुर पोस्ट श्रृंगीनारी जिला बस्ती के पास से 47 किलो गांजा जब्त किया गया है। आरोपित जितेंद्र वर्मा कार चला रहा था। सूरज वर्मा उसके सहयोगी के रूप में कार में सवार था। पुलिस की घेराबंदी देख आरोपित अंदरूनी रास्तों से भागने के प्रयास में थे। वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से रात के अंधेरे में छिप गए थे। इन्हें गुरुवार की सुबह में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में बेरियर लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार की रात बलंगी पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश सीमा में ग्राम तुगवां बेरियर में वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बलंगी की ओर से महिन्द्रा एक्सयूव्ही वाहन क्रमांक यूपी 32 जीआर 0404 आती दिखी। प्वाइंट में पुलिस की नाकाबंदी को देख कर वाहन को अचानक वापस बलंगी की ओर मोड़ कर चालक तेज गति से वाहन को चलाकर भागने लगा।

उसी दौरान सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे चौकी प्रभारी बलंगी केपी सिंह के द्वारा संदिग्ध वाहन को तेज गति के भागते देखकर वाहन का पीछा करते हुए मुख्य मार्गों पर घेराबंदी की गई।घेराबंदी को देखकर संदिग्ध वाहन के चालक के द्वारा अपने वाहन को मुख्य मार्ग से ग्रामीण मार्ग से ग्राम नवाटोला की ओर भगाने लगा। पुलिस की घेराबंदी देखकर संदिग्ध वाहन का चालक एवं उसका साथी वाहन को रोड किनारे एक्सीडेंट कर वाहन को वहीं छोड़कर जंगल में भाग गए। चौकी प्रभारी बलंगी द्वारा वाहन को कब्जे में लेकर संदिग्धों का पीछा किया गया, परन्तु संदिग्ध र अंधेरा व जंगल का फायदा उठाकर छिप गए थे।

देर रात्रि तक संदिग्धों को जंगल के चारों ओर से घेराबंदी कर ग्रामीणों के सहयोग से गुरुवार की सुबह पकड़ा गया। पूछताछ में संदिग्धों के द्वारा अपना नाम जितेन्द्र वर्मा व सूरज वर्मा बताया गया। महिन्द्रा एक्सयूव्ही की तालाशी लेने पर वाहन में 22 नग दो-दो किलो के पैकेट तथा चार नग एक-एक किलो के गांजा के पैकेट कुल 47 किलो अवैध गांजा वाहन से बरामद किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।कार्रवाई में उप निरीक्षक केपी सिंह चौकी प्रभारी बलंगी, आरक्षक शिव पटेल, अवधेश कुशवाहा,सीएएफ आरक्षक राम प्रताप नेताम सक्रिय रहे।

एक दिन पहले ही धनवार बेरियर में हुई थी जब्ती

बलरामपुर पुलिस द्वारा इन दिनों गांजा और नशीली दवाइयों के अवैध परिवहन के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को ही बलरामपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे धनवार चेक पोस्ट पर एक ट्रक से 92 किलो गांजा बरामद किया था। 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने गांजा जब्ती की दूसरी बड़ी कार्रवाई कर दी है। इसके पहले कार से नशीली दवाइयों का परिवहन करते एक युवक को पकड़ा गया था।

उत्तर छत्तीसगढ़ के रास्ते हो रहा परिवहन

ओडिशा के गांजा तस्करों द्वारा उत्तर छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखंड, बिहार ,उत्तर प्रदेश तक गांजा परिवहन कराया जा रहा है। इन दिनों चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण सभी जिलों में वाहन जांच का विशेष अभियान चलाया गया है लेकिन ओडिशा से गांजा लेकर निकलने वाली वाहन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड की सीमा से लगे बलरामपुर जिले तक पहुंच जा रही हैं।वहीं के चेक पोस्ट में गांजा परिवहन का मामला सामने आ रहा है।गिरफ्तार दोनों आरोपितों द्वारा भी ओडिशा से ही गांजा लाने की जानकारी दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *