Ambikapur News: बीच शहर में कार के बोनट में बैठा मिला अजगर – Python found sitting in the bonnet of a car in the middle of the city


होटल जायसवाल के सामने खड़ी कार में मिला लंबा अजगर आठ फीट लंबा है। सर्प मित्र सत्यम ने बताया कि शहर में अजगर कैसे पहुंचा यह समझ से परे है।

Publish Date: Sat, 14 Oct 2023 12:42 PM (IST)

Updated Date: Sat, 14 Oct 2023 12:42 PM (IST)

Ambikapur News: बीच शहर में कार के बोनट में बैठा मिला अजगर
कार के बोनट में बैठा अजगर

अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंबिकापुर बीच शहर के गांधी चौक स्थित होटल जायसवाल के सामने खड़ी एक कार में आठ फीट का अजगर बैठा हुआ था। होटल संचालक के पुत्र जैसे ही बाहर निकले और कार में देखा तो काफी बड़ा अजगर जमा हुआ था। इसे देख आसपास भीड़ लग गई। मौके पर सर्प मित्र सत्यम द्विवेदी को बुलाया गया।

उसने काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया है। बीच शहर में कार के ऊपर बोनट में बैठे अजगर को लेकर शहर में खूब चर्चा हो रही है। सत्यम ने कई सांपों का रेस्क्यु किया है। दो दिन पहले ही सिंचाई कालोनी से काफी बड़ा सांप निकाला गया, वहीं देवीगंज रोड स्थित जूता के गोदाम में काफी बड़ा सांप पकड़ा गया है। सर्पमित्र सत्यम ने अब तक हजारों सांपों का रेस्क्यू किया है।

होटल जायसवाल के सामने खड़ी कार में मिला लंबा अजगर आठ फीट लंबा है। सर्प मित्र सत्यम ने बताया कि शहर में अजगर कैसे पहुंचा यह समझ से परे है किंतु लगातार शहर में अजगर निकल रहा है यह अच्छी बात है। उसने बताया कि इसी साल दर्जनों की संख्या में अजगर मैंने पकड़े हैं। यह जैव विविधता के लिए काफी अच्छी बात है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *