संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 09 Oct 2023 12:06 AM IST
घटनास्थन पर जमा भीड़
तिलोई(अमेठी)। शाहमऊ कस्बे में रविवार को पैदल इलाज कराने जा रहे भाई-बहन सहित तीन को कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। मोहनगंज थानाक्षेत्र के के कस्बा शाहमऊ में रविवार दोपहर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आरोग्य मेला में दवा लेकर वापस घर जा रहे सिंहपुर मजरे ढोढनपुर निवासी ताबिया (16), समीर (15) पुत्र इबरार व हलीमा महफूज आलम (26) को कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर तीनों को केंद्र अधीक्षक डॉ. अभिषेक शुक्ला ने जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया है।
चिकित्सकों ने बताया कि तीनों को गंभीर चोटें लगी होने पर हालत गंभीर थी। एसएचओ धीरेंद्र कुमार यादव यादव ने बताया कि कार चालक खुर्शीद निवासी ग्राम ओदारी थाना फुरसतगंज को कार समेत हिरासत में ले लिया गया है। अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।