संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 10 Sep 2023 11:36 PM IST
जायस (अमेठी)। लग्जरी कार से आए चार युवकों का बकरी चुराने का वीडियो वायरल हुआ है। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी देने की बात कही है। उधर, पुलिस जानकारी से ही हाथ खड़े कर रही है।
जायस कोतवाली के चौधराना मोहल्ला निवासी मकबूल अहमद का कहना है कि प्रीतम धर्मकांटा के पास उसकी गिट्टी मोरंग की दुकान है। चार सितंबर की रात को उसके बेटे सो रहे थे। चार कदम की दूरी पर बकरी बंधी हुई थी। रात दो बजे सफेद कार से चार लोग आए। इन लोगों ने जायस-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर गाड़ी पार्क की। एक व्यक्ति गाड़ी में ही बैठा रहा। दो लोग गाड़ी से बाहर आए।
एक ने रस्सी को काटकर बकरी को गोद में लेकर दौड़ते हुए गाड़ी में लादकर भाग गए। बताया कि बकरी की कीमत 25 हजार रुपये थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। कार में नंबर प्लेट नहीं है। रविवार को इसका वीडियो वायरल हुआ है। जायस कोतवाल देवेंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले में हमें कोई जानकारी नहीं है।