Amit Sadh: अमित ने जारी किया ‘मोटरसाइकिल सेव्ड माई लाइफ’ का ट्रेलर, डॉक्यूमेंट्री से दर्शकों का करेंगे मनोरंजन


Duranga actor Amit Sadh shared upcoming Documentary trailer Motorcycles Saved My Life in social media

अमित साध
– फोटो : social media

विस्तार


अमित साध ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अभिनेता ने ‘काय पो छे’, ‘सुल्तान’, ‘सुपर 30’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। अमित साध अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं। अभिनेता ने हाल ही में अपनी आगामी डॉक्यूमेंट्री ‘मोटरसाइकिल सेव्ड माई लाइफ’ का ट्रेलर जारी किया, जिसमें मुंबई से लेह तक की उनकी बाइक यात्रा को दिखाया गया है। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से अभिनेता का लक्ष्य बाइकिंग के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ स्वस्थ बाइकिंग आदतों को बढ़ावा देना है।

‘मोटरसाइकिल सेव्ड माई लाइफ’ का टीजर जारी 

अमित साध ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘मोटरसाइकिल सेव्ड माई लाइफ’ के ट्रेलर जारी किया है। ट्रेलर में मुंबई से लेह तक की उनकी बाइक यात्रा को दिखाया गया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अपनी आंतरिक आवाज को चालू रखें, क्योंकि यह आपकी आत्मा का पीछा करने का समय है। भारत, मेरा दिल, मेरी प्रेरणा को मेरी आंखों से देखने के लिए तैयार हो जाइए, जहां हवा आजादी के गीत गाती है और पहाड़ सपनों को पालने में लगे हैं। मेरी आगामी डॉक्यूमेंट्री की एक झलक, मेरे साथ उस यात्रा में शामिल हो जाइए, जहां मंजिल आत्मा है। मोटरसाइकिल सेव्ड माई लाइफ जल्द आ रही है।’

View this post on Instagram

A post shared by Amit Sadh (@theamitsadh)

यह भी पढ़ें: Bhakshak Review: थैंक यू फॉर एक्टिंग!, एकता कपूर, देखो, शाहरुख की सोहबत में भूमि पेडनेकर क्या कर सकती हैं…

ट्रेलर देख इन सितारों ने दी प्रतिक्रिया

अमित साध की आगामी परियोजना के ट्रेलर ने प्रशंसकों और मशहूर हस्तियों के उत्साह को बढ़ा दिया है। यूजर्स से लेकर स्टार्स तक उनके इस साहसिक प्रयास के लिए प्रशंसा कर रहे हैं। उनकी डाक्यमेंट्री का ट्रेलर देखकर शिल्पा शेट्टी, अभिषेक बच्चन समेत कई मशहूर हस्तियों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं।

इस दिन से शुरू हुई थी यात्रा

अमित साध ने हिंदुस्तान की सांस्कृतिक विरासत को समझने के लिए मोटरसाइकिल से 25 अगस्त को भारत की यात्रा पर निकले थे। उन्होंने ये यात्रा बालासिनोर से होते हुए अहमदाबाद, जोधपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, सोनमर्ग, ठियोग, सांगला, काजा, जस्पा, प्रून, पदुम होते हुए लेह लद्दाख पहुंचकर पूरी की। मुंबई से शुरू हुई उनकी ये यात्रा 25 सितंबर को समाप्त हुई। डॉक्यूमेंट्री के लिए अमित साध ने 30 दिनों से अधिक समय तक 5,288 किलोमीटर की दूरी तय की है। 

विज्ञापन

यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय-टाइगर हिंदी सिनेमा में ला रहे हैं बड़ा बदलाव, कलाकारों को दे रहे हैं चुनौती

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *