Amroha: भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी दे रहे क्रिकेट को बढ़ावा, अमरोहा में बनवा रहे स्टेडियम


Cricket Stadium In Amroha: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम का निर्माण करवा रहे हैं. शमी अपने गांव अलीपुर सहसपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनवा रहे हैं. स्टेडियम बनने से स्थानीय युवा यहां प्रैक्टिस कर सकेंगे. इससे पहले उन्होंने एक क्रिकेट मैदान तैयार कराया है जहां युवा हर रोज प्रैक्टिस करते हैं.

मोहम्मद शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने बताया कि मोहम्मद शमी का सपना है कि वह गांव में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाला क्रिकेट मैदान तैयार करवाएं ताकि गांव के युवाओं को क्रिकेट सीखने के लिए कहीं और न जाना पड़े. उनका कहना है कि जैसा संघर्ष क्रिकेट सीखने के लिए उन्होंने किया वैसा आने वाली पीढ़ी को न करना पड़े, बल्कि उनके गांव में ही सब सुविधाएं उन्हें मिल जाए. 

क्रिकेट एकेडमी खोलने की तैयारी 
इसके लिए मोहम्मद शमी गांव में ही एक क्रिकेट एकेडमी भी खोलने जा रहे हैं. मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हबीब ने बताया कि कोरोना काल में जब मोहम्मद शमी घर पर थे तो उन्हें प्रेक्टिस करने के लिए मैदान की जरूरत महसूस हुई और तभी हमने जल्दी से एक मैदान तैयार कराया और उसमें एक पिच बनवाई और अब इस मैदान में चार पिच बनकर तैयार हो गई है. लेकिन हम इसे विश्व स्तरीय क्रिकेट मैदान बनवाना चाहते हैं. जिसमें 11-12 पिच हों और यहां पर दिन रात मैच खेला जा सके. 

शमी ने बचपन में किया संघर्ष
मोहम्मद शमी के क्रिकेट कोच बदरुद्दीन ने बताया कि अलीनगर सहसपुर गांव में अभी क्रिकेट मैदान में चार क्रिकेट पिच बनकर तैयार हो चुकी है. इसके अलावा एक बड़ा क्रिकेट मैदान यहां बनाया जाना है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद शमी चाहते हैं कि गांव में युवाओं को क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए एक अच्छी एकेडमी होनी चाहिए और उसमें सभी सुविधाएं हों ताकि आसपास के इलाके के युवा क्रिकेट सीख सकें और आगे चलकर अच्छे खिलाड़ी बन सके. बदरुद्दीन ने बताया कि मोहम्मद शमी ने बचपन में बहुत संघर्ष किया है. वह अपने पिता के साथ गांव से मुरादाबाद मेरे पास क्रिकेट सीखने के लिए आते थे.

ये भी पढ़ें: Unnao News: उन्नाव में एसपी ने 35 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, जानिये किसकी कहां हुई तैनाती


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *