Amroha News: गाजियाबाद के कार चालक की ईंट-पत्थर से सिर कूचकर हत्या


अमरोहा। गाजियबाद की आरसी 244 मतरिका विहार खोड़ा कॉलोनी निवासी मनोज शर्मा (37) की शनिवार की रात अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के अंबरपुर में ईंट से कूचकर हत्या कर दी। हत्यारोपियों ने सिर पर बियर की बोतलों से भी वार किए। हत्यारे शव अंबरपुर रेलवे फाटक के पास फेंककर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर सुबूत जुटाए। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

शनिवार रात देहात थाना क्षेत्र के लेपर्ड पर तैनात सिपाही बलराम व प्रवेश अंबरपुर रेलवे फाटक के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें वहां एक लावारिस कार खड़ी मिली। जिसकी खिड़की खुली हुई थी। आसपास देखा तो वहां एक खून से लथपथ शव पड़ा था। चेहरा ईंट और पत्थरों से कुचला हुआ था। सूचना पर थाना पुलिस के साथ एसपी कुंवर अनुपम सिंह व एएसपी राजीव कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जेब से मिले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी शिनाख्त गाजियबाद की आरसी 244 विहार कॉलोनी निवासी मनोज शर्मा (37) पुत्र सतपाल शर्मा के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया और शव को जिला अस्पताल मोरचरी भिजवाया। एएसपी ने बताया कि आधार कार्ड के फोटो से शव के चेहरे पहचान हो रही थी। गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगा। पता चला मनोज ने चार दिन पूर्व ही गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र के दीपक नाम के युवक की गाड़ी को किराये पर चलाना शुरू किया था। वह शनिवार देर शाम आठ बजे वहां से सवारी लेकर अमरोहा के लिए निकला था। लेकिन, उसका शव अंबरपुर रेलवे फाटक के पास पड़ा मिला। प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सर पर ईंट पत्थर से वार किए गए हैं। मौके पर टूटी हुई बियर की बोतल भी मिली है। जांच की जा रही है कि वह यहां कैसे पहुंचा और कार में उसके साथ कौन आए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोई कार किराये पर लेकर आया था। मौके से उसका मोबाइल भी गायब था।

—-

गाजियाबाद में परिवार से अलग रहता था मनोज

एएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मनोज के शव से बरामद हुए आधार कार्ड के आधार पर स्थानीय पुलिस टीम गाजियाबाद रवाना हो गई थी। रविवार शाम पुलिस आधार कार्ड पर लिखे पते पर भी पहुंची, लेकिन पता लगा कि अब वह वहां नहीं रहता है। काफी प्रयास कि बाद पुलिस उसके परिवार तक पहुंची और उसकी हत्या की जानकारी दी। वहां पता चला कि उसकी पत्नी रेखा से उसका विवाद चल रहा था। वह बच्चों संग अलग रहती है। सूचना के बाद देर शाम परिजन अमरोहा के लिए रवाना हो गए।

आखिर क्यों हुई मनोज की हत्या

गाजियाबाद से अमरोहा लाकर मनोज की हत्या करना चौंकाने वाली बात है। जिन्होंने कार बुक की थी, वह कौन थे। यह अभी भी पुलिस के लिए पहेली बना है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *