
अमरोहा। रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी और स्प्रिंगफील्ड्स क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हो रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी रेड और डीपीजीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ। जिसे डीपीजीएस एकेडमी ने 6 विकेट से जीत लिया।
रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर हुए मैच में रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम निर्धारित 40 ओवर मात्र 36.2 ओवर खेल सकी और ऑल आउट हो गई। टीम ने 177 रन बनाए। टीम के लिए मोहम्मद कैफ और फैज मोहम्मद ने 41-41, अंश गौतम ने 29 व मोहम्मद अरीब ने 27 रन बनाए। डीपीजीएस एकेडमी के लिए सलीम, लक्ष्य, वसीम और असजद रजा ने 2-2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीपीजीएस एकेडमी ने 22.5 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। टीम के लिए लक्ष्य मिश्रा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंद में 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से 105 व असजद रजा ने ताबड़तोड़ 34 गेंद में 45 रन बनाए। रुक्मणी रेड के लिए फैज मोहम्मद और मोहम्मद कैफ ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच लक्ष्य मिश्रा को चुना गया। अंपायर मोहम्मद सायम, कृष्णा यादव रहे जबकि स्कोरर अफजल खान रहे। इस दौरान टूर्नामेंट आयोजक व क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी, कोच मोहम्मद हसीन, रुक्मणी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन सिद्धार्थ मलिक, कमाल अहमद, शिव कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
——