अमरोहा। रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी और स्प्रिंगफील्ड्स क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच आयोजित किया। स्प्रिंगफील्ड्स क्रिकेट एकेडमी और डीपीजीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। इस मैच को डीपीजीएस क्रिकेट एकेडमी ने 6 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच असजद रजा को चुना गया।
रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर हुए मैच में स्प्रिंगफील्ड्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 40 ओवरों के मैच में स्प्रिंगफील्ड्स क्रिकेट एकेडमी की टीम 37.4 ओवर में 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए नितिन सिंह ने 75, कृष्णा यादव ने 42, पृथ्वी राज सिंह चौहान ने 26 रन बनाए। डीपीजीएस एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य और सलीम ने 2-2 व मोहम्मद अरीस और अभय मिश्रा ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीजीएस एकेडमी ने मात्र 33.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए असजद रजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 104 रन बनाए। जबकि मोहम्मद जैद ने 34 व मोहम्मद वसीम ने 20 रन बनाए। स्प्रिंगफील्ड्स एकेडमी के लिए पृथ्वी राज सिंह चौहान, यथार्थ ने 2-2 विकेट लिए।
अंपायर सतेंद्र कुमार, शमशाद अल्वी रहे जबकि स्कोरर अफजल खान रहे। इस दौरान टूर्नामेंट आयोजक व क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी, कोच मोहम्मद हसीन, रुक्मणी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन सिद्धार्थ मलिक, कमाल अहमद, मोहम्मद उमर, शिव कुमार रावत आदि मौजूद रहे।
——-
ऊना में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा एक शाम प्रभु राम के नाम भजन संध्या में मौजूद लोग।स