Amroha News: तेंदुए ने रोका प्रोफेसर की कार का रास्ता, ग्रामीणों में दहशत


हसनपुर। क्षेत्र में फिर तेंदुआ देखा गया है। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। हुआ यूं कि निजी डिग्री कालेज में प्रोफेसर परिवार के साथ कार से देर रात घर जा रहे थे। अचानक रास्ते में तेंदुआ आकर खड़ा हो गया। काफी देर तक कार रोकनी पड़ी। उन्होंने फोन करके ग्रामीणों को बुलाया तो तेंदुआ जंगल की तरफ फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश का करने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव वहापुर निवासी दिनेश कुमार सरकार बेगम मेमोरियल डिग्री कालेज हसनपुर में प्रोफेसर हैं। बृहस्पतिवार को वह कार से किसी कार्य से परिवार के साथ मुरादाबाद गए थे। रात करीब दो बजे वह वापस अपने गांव लौट रहे थे। भीकनपुर से वहापुर को जाने वाले रास्ते पर अचानक तेंदुआ आकर खड़ा हो गया। दिनेश कुमार ने कार को रोक लिया। कुछ देर तेंदुआ खड़ा होने के बाद रास्ते पर बैठ गया। दिनेश कुमार ने गांव में फोन करके इसकी सूचना दी। ग्रामीण डंडे लेकर मौके की तरफ दौड़ने लगे। शोर शराबा सुनकर तेंदुआ जंगल में भाग गया।

घटना की सूचना मिलने पर वन दराेगा पलट राम टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से तेंदुए की तलाश की। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बताते हैं कि जंगल में तेंदुए के पंजे के निशान देखे गए हैं। ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *