Amroha News: पालिका की विकसित भूमि पर बनी कार पार्किंग


संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा

Updated Sun, 19 Nov 2023 01:06 AM IST

मंडी धनौरा। सरकारी भूमि व संपत्ति का कितना दुरुपयोग किया जा सकता है। इसका उदाहरण है कि आनंद सरोवर के ठीक सामने बने बूढ़े बाबू के मठ की भूमि पर बनी अवैध पार्किंग। पालिका की भूमि पर लोगों ने कार पार्किंग बना ली है। इस वजह से नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति से अवगत होते हुए भी पालिका प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं।

पिछले बोर्ड के कार्यकाल में आनंद सरोवर के सामने बूढ़े बाबू के मठ व आसपास का पालिका द्वारा सौंदर्यीकरण कराया गया था। वहां लोगों के बैठने के लिए बेंच व आकर्षक टाइल्स भी लगाई गई थी। बूढ़े बाबू के मठ के आसपास विकसित किए गए स्थान की सुंदरता देखते ही बनती थी। कुछ दिन बाद यहां तमाम लोगों ने इसे कार पार्किंग बना लिया। दिन भर यहां एक दर्जन कार व भार वाहन खड़े रहते हैं। यही नहीं शाम को यहां जुआरियों का अड्डा भी बन जाता है। इस वार्ड के लोग इसकी शिकायत पालिका प्रशासन में कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। अधिशासी अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण उनसे वार्ता नहीं हो पाई। वही दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है। अधिशासी अधिकारी को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *