वसीम अहमद /अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सर सैयद डे पर आयोजित डिनर में छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं. दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंगलवार को 206वां सर सैयद डे का जश्न चल रहा था. इसी जश्न में खाना खाने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कई दर्जन छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद अचानक छात्राओं को उल्टियां हुई और फिर छात्राओं की तबीयत खराब होने लगी. छात्राओं की तबियत ख़राब होता देख AMU इंतजामिया हरकत में आ गया और आनन-फ़ानन में छात्राओं को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल में भर्ती कराया दिया जहां उनका इलाज चल रहा है.
फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई छात्राओं ने बताया कि वह सर सैयद डे के जश्न में शामिल हुई थी और उन्होंने अपने हॉल में खाना खाया था. खाना खाने के कुछ देर बाद ही छात्राओं को उल्टियां होने लगी और उनकी तबीयत अधिक खराब होने लगी. छात्राओं का कहना है कि यह फूड प्वाइजनिंग है और इसमें 56 से अधिक छात्राएं इसका शिकार हुई हैं. अभी सभी छात्राओं को जेएन मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और यहीं उनका इलाज चल रहा है.
सर सैयद डे के उपलक्ष्य में हुई थी डिनर पार्टी
इस पूरे मामले पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पीआरओ उमर पीरजादा बताया कि AMU एक रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी है और कल एक बहुत बड़ा त्यौहार सर सैयद डे मनाया जा रहा था और ट्रेडिशनल डिनर हर हॉल में ऑर्गेनाइज हुआ. डिनर के बाद एक हॉल अजीजुल निशा हॉल से कुछ छात्राओं ने इस संबंध में शिकायत की कि उनकी कुछ समस्याएं आ रही हैं. इसके तत्काल संज्ञान में लेते हुए वहां के प्रशासन ने जेएन मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया. इसके पश्चात उन्हें वहां से हॉल भेज दिया गया.
उल्टी और पेट दर्द
उल्टी और पेट दर्द की कुछ समस्या थी. इसको नजर में रखते हुए विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डीएसडब्ल्यू और अन्य सदस्य वहां पर जै एन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और स्थिति का जायज लिया और वहां पर जो भी मौजूद टीम थी उसको आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस संबंध में जांच के लिए तीन सदस्य समिति का गठन कर दिया गया है.
.
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 14:48 IST