मुंबई. Annapoorni The Goddess Of Foods: ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद ‘नयनतारा’ एक नई फिल्म लेकर आ गई हैं. यह फिल्म 1 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस दिन दो बड़ी फिल्में – ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ रिलीज हो रही हैं. दोनों ही फिल्मों के लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. ‘एनिमल’ को साउथ के फेमस डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है, जबकि ‘सैम बहादुर’ को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. एनिमल में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर हैं, जबकि सैम बहादुर में विक्की कौशल और फातिमा सना शेख हैं.
साउथ से लेकर नॉर्थ तक ‘एनिमल’ का बज बना हुआ है. वहीं, विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ भी अलग लेवेल की फिल्म है. इन दोनों के बीच नयनतारा की नई फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ आ रही है. इस फिल्म में नयनतारा के साथ जय और सत्यराज जैसे बड़े और प्रतिभाशाली कलाकार हैं. यह नयनतारा की 75वीं फिल्म है. फिल्म में नयनतारा के एक एस्पिरेंट्स शेफ के किरदार में हैं.
न दीपिका, न आलिया, 2 जुड़वा बच्चों की मां है भारत की टॉप एक्ट्रेस, 39 की उम्र में 1 फिल्म के लेती है करोड़ों
मेकर्स ने ‘अन्नपूर्णीः द गॉडेस ऑफ फूड’ का दिलचस्प ट्रेलर जारी किया, जिसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि नयनतारा बचपन से ही दुनिया की बेस्ट शेफ बनने की इच्छा रखती है. लेकिन उसके माता-पिता इसके खिलाफ होते हैं. वह एमबीए के नाम पर अपने पैरेंट्स से झूठ बोल होटल मैनेजमेंट में दाखिला लेती है. हालांकि, एक दुर्घटना से उसका कॉन्फिडेंट हिल जाता है.
कठिनाइयों और संघर्षों से सामना करती दिखीं नयनतारा
नयनतारा को नॉनवेज खाने के बाद शेफ बनने के अपने सपने में अपने आत्मविश्वास पर सवाल उठाते देखा जा सकता है. बाद में वह भारत की बेस्ट शेफ बनने के लिए एक फूड मेकिंग कंपीटिशन में हिस्सा लेना का फैसला करती है. ट्रेलर में नयनतारा को अपने सपने को हासिल करने संघर्ष और कठिनाइयों का सामना करते हुए देखा गया.
नयनतारा की ‘अन्नपूर्णी’ का ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ से मुकाबला
ट्रेलर देखने के बाद, नेटिजन्स नयनतारा की इस फिल्म की तारीफ कर रही है. फैंस इसे बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट बता रहे हैं. इसे नीलेश कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. यह 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
.
Tags: Nayanthara, Ranbir kapoor, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 10:02 IST