टेक कंपनी एपल ने iPhone 16 के लिए अमेरिका में नया पेटेंट फाइल कर दिया है. कंपनी ने पेटेंट के लिए 78 पेज की फाइल यूनाइटेड स्टेट पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में दी है. जिसमें नए iPhone के इंटरफेस डिजाइन को दिखाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, इस नए हैंडसेट में है, यूजर्स को Underwater मोड मिल सकता है. यानी कि, पानी में गिरने या फिर गिला होने के बावजूद भी नया iPhone ठीक तरह से काम करता रहेगा.