Ruchir Dave Apple Audio डिविजन के नए बॉस बनने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple में बदलाव हो सकता है. Ruchir Dave ने गुजरात से पढ़ाई की है और अब वह Apple में बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं और वह Gary Geaves की जगह लेंगे. वह शारदा मंदिर अहमदाबाद के स्टूडेंट रहे हैं. जहां उन्होंने 1982 से लेकर 1994 तक पढ़ाई की.