एपल ने साल 2023 के लिए ऐप स्टोर अवार्ड विनर्स (2023 App Store Award winners) का एलान कर दिया है। इस अवार्ड के लिए विनर्स का चुनाव ऐप स्टोर एडिटोरियल टीम ने किया है। अवार्ड विनर्स को टेक्निकल इनोवेशन डिजाइन और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के आधार पर चुना गया है। दरअसल ऐप स्टोर पर मौजूद AllTrails ऐप जिसे कि इस साल का बेस्ट आईफोन ऐप चुना गया है।