Apple की एपल वॉच सीरीज 9 (Apple Watch Series 9) को रेड कलर ऑप्शन में लाया गया है। वॉच सीरीज 9 (Apple Watch Series 9) का नया कलर एचआईवी और एड्स के खिलाफ ग्लोबल फाइट को सपोर्ट करने के लिए लाया गया है। रेड कलर एपल प्रोडक्ट के पैसों को एचआईवी एड्स प्रोग्राम के ग्लोबल फंड को डोनेट किया जाएगा।