ARG W vs Chile W: इधर भारत-पाकिस्तान पर थी नजरें, उधर T20 मैच में बन गए 427 रन, सारे महारिकॉर्ड हो गए चकनाचूर


अर्जेंटीना: आज यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। तो वहीं दूसरी ओर अर्जेंटीना ने में बवाल हो गया। टी20 क्रिकेट में लगातार बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। बल्लेबाज इतनी तेज गति से रन बना रहे हैं कि उन्होंने अब हद ही पार कर दी। बीते शुक्रवार 13 अक्टूबर को ब्यूनस आयर्स में टी20 क्रिकेट में कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल, महिला अर्जेंटीना क्रिकेट टीम और चिली महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। उस मैच में मेजबान टीम अर्जेंटीना ने चिली की धज्जियां उड़ा दी। साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी बना डाले।

क्या आपने सुना है कि किसी टी20 मैच में 400 से अधिक रन बने हो? ऐसा तो निरंतरता से वनडे क्रिकेट में भी देखने को नहीं मिलता। लेकिन सच में अर्जेंटीना ने चिली के खिलाफ टी20 मैच में 427 रन ठोक डाले। यह महिला और पुरुष टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में चिली टीम 100 रन का स्कोर भी पार नहीं कर पाई और महज 63 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

अर्जेंटीना ने पहले बल्लेबाजी कर मचाया कोहराम

चिली टीम की कप्तान कमिला वेल्डिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि काफी गलत साबित हुआ। अर्जेंटीना की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तहलका मचा दिया। उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट पर रिकॉर्ड 427 रन बना डाले। अर्जेंटीना के दोनों ओपनर लूसिया टेलर और अलबर्टीना गलन ने दमदार शतक ठोका।

भारत को टक्कर भी नहीं दे पाया अफगानिस्तान, कप्तान रोहित ने बल्ले से मचाया कोहराम

जहां लूसिया ने 201 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 169 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। वहीं अलबर्टीना ने 84 गेंदों पर 23 चौकों की मदद से 145 रन बनाकर कोहराम मचा दिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 172 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उसके बाद मारिया ने 16 बॉल पर आकर 250 के स्ट्राइक रेट से तूफानी 40 रन बनाए। इसके साथ ही महिला अर्जेंटीना टीम ने 20 ओवर में 428 रन का पहाड़ जैसा टारगेट खड़ा कर दिया। चिली की ओर से सिर्फ 1 विकेट जैसिका मिरांडा ने लिया।

364 रन से हारी चिली

428 रन बोर्ड पर देख चिली टीम के पैर कांप गए। उन्होंने इस लक्ष्य के दबाव के नीचे बुरी तरह दब गए। चिली पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 15 ओवर में सिर्फ 63 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके चलते वह 364 रन से मैच हार गए। जैसिका ने चिली की ओर से सर्वाधिक 27 रन बनाए।
IND vs PAK: भारत-पाक का रोंगटे खड़े कर देने वाला मैच, कोहली-गब्बर और रैना नहीं होते तो पाकिस्तान कर देता खेलJake Fraser-McGurk: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने तोड़ा गेल और डिविलियर्स का रिकॉर्ड, सिर्फ 29 गेंद पर ठोकी सबसे तेज सेंचुरी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *