खेल डैस्क : भारतीय ऑलराऊंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कोलंबो के मैदान पर एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ एक विकेट लेने के साथ ही वनडे फार्मेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। भारत के लिए वनडे में 200 विकेट लेने वाले वह 7वें प्लेयर हैं। वनडे इतिहास में अब 40 बॉलर ही ऐसे हैं जिन्होंने 200 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। जडेजा ने यह उपलब्धि 182 मैचों की 175 पारियों में गेंदबाजी करते हुए हासिल उनकी इकोनमी 4.90 है। जबकि उनका बैस्ट प्रदर्शन 5/36 है।
इन टीमों के खिलाफ लिए जडेजा ने विकेट
7 बनाम अफगानिस्तान
30 बनाम ऑस्ट्रेलिया
11 बनाम बांग्लादेश
38 बनाम इंगलैंड
1 बनाम आयरलैंड
3 बनाम नेपाल
8 बनाम न्यूजीलैंड
10 बनाम पाकिस्तान
10 बनाम साऊथ अफ्रीका
28 बनाम श्रीलंका
2 बनाम यूएई
44 बनाम विंडीज
8 बनाम जिमबाब्वे
200 ODI wickets and it was his ‘baye haath ka khel’ 🔥
Take a bow @imjadeja🙌#INDvBAN live now only on #DisneyPlusHotstar, free on the mobile app.#FreeMeinDekhteJaao #AsiaCup2023 #AsiaCupOnHotstar #Cricke pic.twitter.com/3oiEVyGqN3— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) September 15, 2023
टीम इंडिया के टॉप विकेटटेकर (वनडे)
334 अनिल कुंबले
315 जवागल श्रीनाथ
288 अजित अगरकर
269 जहीर खान
265 हरभजन सिंह
253 कपिल देव
200 रविंद्र जडेजा
वनडे के टॉप 5 विकेटटेकर गेंदबाज
534 मुरलीधरन, श्रीलंका
502 वसीम अकरम, पाकिस्तान
416 वकार युनिस, पाकिस्तन
400 चामिंडा वास, श्रीलंका
395 शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान
स्पिनरों द्वारा भारत के लिए सर्वाधिक वनडे विकेट
अनिल कुंबले – 334
हरभजन सिंह- 265
रवीन्द्र जडेजा – 200*
सचिन तेंदुलकर- 154
रवि अश्विन- 151
कुलदीप यादव- 150
क्रिकेट विश्व कप में रहेंगी जडेजा पर नजरें
आगामी क्रिकेट विश्व कप के दौरान पूरी दुनिया की नजरें रविंद्र जडेजा पर होंगी। विश्व कप के लिए ऑलराऊंडर कैटेगरी में मिचेल मार्श, मार्केस स्टोइनिस, शाकिब अल हसन, रविंद्र जडेजा और बन स्टोक्स पर नजरें हैं। सभी क्रिकेटर के लिए यह आखिरी क्रिकेट विश्व कप हो सकता है ऐसे में वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी टीम को खिताब दिलाना चाहेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
बांग्लादेश : लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान